●Bihar News In Hindi
बिहार/ दुर्गावती (कैमूर): थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुरा गांव निवासी विजय बहादुर राम के पुत्र 18 वर्षीय रधन कुमार ने किसी कार्य को लेकर बाइक से आकोड़ी गांव जा रहा था कि दुर्गावती नदी अकोडी पुल पर बाइक अनियंत्रित होने के कारण नदी पुल में युवक जा गिरा था
और उसकी बाइक पुल पर ही अटक गई थी, घायलावस्था में वाराणासी जाते समय उनकी मौत हो गई. घटना स्थल पर तो नदी से स्थानीय लोगों ने युवक को बाहर निकाल दिया था.
जब यह सूचना परिजनों को दी गई तो परिजनों में अफरा-तफरी मच गई थी. उक्त युवक को दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बाद में यहां से बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य कर्मी वाराणसी के ट्रामा सेंटर जाने के लिए रेफर कर दिया था मगर वह ट्रामा सेंटर पहुंचने के पहले ही उक्त युवक की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार रधन कुमार ने कर्णपुरा गांव से किसी कार्य को लेकर अकोडि मेला गया था जाते वक्त ही अनियंत्रित होने के कारण बाइक पुल पर ही अटक गई थी और युवक नदी में जा गिरा जिससे उक्त युवक की मौत हो गई. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
News Source: sanjay malhotra