●Chandauli News In Hindi
●सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने भरोसा दिया जल्द सुधरेगी लो वोल्टेज की समस्या
सकलडीहा/ चन्दौली: स्थानीय बिजली उपकेन्द्र के सकलडीहा सेकेंड फीडर से जुड़े बरठी गांव में पिछले एक सप्ताह से लो वोल्टेज की समस्या से दर्जनों घरों के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.
जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से किया, मगर कोई निदान नहीं हो सका.
जिससे नाराज ग्रामीण बृहस्पतिवार को सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव से मिलकर उनसे बिजली की खराब हालत से निजात दिलाने की गुहार गई.
विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार से बात कर जल्द ही समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया है.
बरठी गांव में गांव से दो किलोमीटर की दूर पर ट्रांसफार्मर है और उस पर अधिक लोड होने की वजह से दर्जनों घरों में एक सप्ताह से बिजली पूरी तरह लॉज वोल्टेज में हो गई है.जिसके कारण अंधेरा पसरा रहता है.
आलम यह है कि लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दूसरी जगह जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कई बार शिकायत विभागीय अधिकारियों से किए लेकिन किसी ने नहीं सुना.
आज दर्जनों की सँख्या में ग्रामीण सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव से मिलकर गुहार लगाई.
जिसके बाद विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारी व ठेकेदार से बात कर तत्काल समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया.
इस दौरान अवधेश सिंह,आलोक सिंह,बब्बन सिंह,शिशु कुमार,रविन्द्र शर्मा, चीकू सिंह, अजय,सन्तोष सिंह,विशाल, मोहित व दीपक सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
Source: vishal patel