भीम आर्मी प्रखंड कमेटी का हुआ गठन, आतिश बनें अध्यक्ष तो मनु को मिली महासचिव की जिम्मेदारी

भीम आर्मी प्रखंड कमेटी का हुआ गठन, आतिश बनें अध्यक्ष तो मनु को मिली महासचिव की जिम्मेदारी

 Bihar News In Hindi

भीम आर्मी प्रमुख सह आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण जगजीवन राम स्टेडियम में आएंगे. सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा और प्रखंड कमेटी का गठन हुआ.

बैठक करते हुए भीम आर्मी के कार्यकर्तागण 

     
                बिहार/दुर्गावती (कैमूर):
प्रखंड के डाक बंगला परिसर में भीम आर्मी जिला इकाई कैमूर के तत्वावधान में बैठक का आयोजन किया गया.अध्यक्षता कैमूर जिला अध्यक्ष मुकेश राज तथा संचालन शशिकांत कुमार के द्वारा किया गया.

 इस बैठक में भीम आर्मी प्रमुख सह आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चंद्रशेखर आजाद रावण के जगजीवन राम स्टेडियम में आगमनके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने पर चर्चा की गई और इसके साथ ही प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया .

बैठक में जिला प्रभारी मोहम्मद इलियास अंसारी ने कहा कि प्रखंड के साथ-साथ पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से बूथ कमेटी का गठन करने पर जोर दिया गया.


जिसमें दलित मुस्लिम बैकवर्ड सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और इस मिशन को गांव गांव शहर के कोने-कोने कस्बा तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.

 संगठन एवं पार्टी का मुख्य एजेंडा है कि किसी भी क्षेत्र में गरीब मजलूम पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का काम किया जाएगा.

 बैठक में दुर्गावती प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन करते हुए अध्यक्ष आतीष कुमार, उपाध्यक्ष अजय दास, सचिव अरुण कुमार, महासचिव मनु कुमार, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, मीडिया प्रभारी सतीश कुमार बौद्ध को बनाया गया.

 बैठक में राकेश राम सुनील कुमार जंग बहादुर राम मुकेश जी कैमूर जिला प्रचार सचिव अखिलेश कुमार सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. 

Source: संजय मल्होत्रा