●Chandauli News Print
चंदौली: सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता सोमी सिंह ने बताया कि सहकारिता विभाग का खरीफ अभियान 2020 में यूरिया वितरण का लक्ष्य 7250 मैट्रिक टन है.
जिसके सापेक्ष 18 सितंबर तक जनपद में कुल उपलब्धता 7516 मैट्रिक टन हो गई है.
जनपद में 1309 मैट्रिक टन यूरिया सरेसर रैंक प्वाइंट पर प्लेस हुयी है. जिसका प्रेषण पीसीएफ द्वारा जनपद के उर्वरक बिकी केन्द्रों को किया जा रहा है.
इस प्रकार जनपद में कुल उपलब्धता 8825 मैट्रिक टन हो गयी है, जो सहकारिता विभाग को दिये गये लक्ष्य 7250 मैट्रिक टन के सापेक्ष 121.72 प्रतिशत है. इस प्रकार जनपद में सहकारिता के अन्तर्गत यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है.
Source : रविन्द्र यादव