●Bihar News In Hindi
ट्रांसफ़र के बाबत जुटी ग्रामीणों की भीड़, फोटो-pnp
दुर्गावती (कैमूर): थाना क्षेत्र अंतर्गत लरमा गांव में चार दिन पहले ट्रांसफॉर्मर जल गया था, जहां नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए एक ग्रामीण के दरवाजे पर लगे ट्रांसफार्मर को हटा कर दूसरे जगह लगाने की मांग पर ग्रामीण अड़ गए और वहीं दूसरी तरफ कुछ ग्रामीण तत्काल बिजली लेने की मांग कर रहे थे.
जहां पहुंचे दुर्गावती थाना एसआई बिरेंद्र कुमार सिंह एवं बिजली विभाग के जेई रामाकांत सिंह मामला को समझाते हुए तत्काल ट्रांसफॉर्मर को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कहीं गई और पुनः बिजली सप्लाई चालू करने का निर्णय लिया गया.
बता दें कि लरमा गांव में एक मकान के निकट दरवाजे के सामने ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है. इस कारण पूर्व में गृहस्वामी के यहां कुछ एक घटना घटित हो गई थी. जिसे लेकर मकान से सटे ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए उक्त गांव के गृह स्वामी ने बिजली विभाग को आवेदन देकर ट्रांसफार्मर को मकान के निकट से हटाकर बगल में दूसरी जगह लगाने की मांग की थी. लेकिन अब तक विभागीय प्रक्रिया पूरा नहीं हो पाया था मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग को 24 जून 2019 को दिए गए आवेदन में गृह स्वामी राम कवल राम ने कहा है कि मेरे मकान से सटे ट्रांसफॉर्मर व एचडी एल टी केबल लगाया गया है. जिससे जान माल के ऊपर खतरा है. पूर्व में 30 मई 2015 की रात 11:00 बजे एचटी केबल और इंसुलेटर जल गया इस दौरान तेज धमाका भी हुआ था. इसके अलावा 10 जून 2015 को भी केबल में आग लग गई थी. जिसका प्रभाव मेरे मकान पर पड़ा था और इतना ही नहीं 11 अप्रैल 2018 को मेरे घर के एक बुजुर्ग खेदारू राम को दिखाई और सुनाई नहीं पड़ता था.
लाठी के सहारे घूमते फिरते थे जो ट्रांसफार्मर के तरफ जा कर अनजाने में बिजली के तार के झटका खाकर गिर पड़े तब से उनका दिमाग अपसेट हो चुका था और कुछ दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. मेरे मकान के निकट लगाए गए ट्रांसफार्मर से भविष्य में खतरा ही खतरा दिखाई पड़ रहा है. इसलिए मकान से सटे ट्रांसफॉर्मर को हटाकर दूसरी विद्युत कर्मचारी अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर सही जगह पर लगाया जाए ताकि भविष्य में मेरी जान माल की सुरक्षा हो सके राम कवल राम आर्मी फौजी से रिटायरमेंट है.
इन्होंने अपने उक्त समस्या दूर करने के लिए जिला कल्याण सैनिक बोर्ड आरा को दिए आवेदन के माध्यम से एक प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी कैमूर कनीय विद्युत अभियंता प्रशाखा दुर्गावती सहायक अभियंता एसडीओ विद्युत कार्यपालक मोहनिया एवं थाना अध्यक्ष दुर्गावती को देकर गुहार लगाई है. साथ ही आवेदन में यह भी बताया है कि ट्रांसफार्मर को दूसरे जगह जहां शिफ्ट करना है.
वहां निकट वाली भूमि के मालिक भी तैयार हैं एवं गांव के लोगों की भी सहमति है एवं पहले से वहां पोल भी गाढ़ा गया है तथा जो खर्चा आएगा उसमें हम लोग देने को भी तैयार हैं.
इसके बावजूद भी अभी तक ट्रांसफार्मर को निकट से हटाकर चिन्हित किया गया है. इस बाबत विद्युत विभाग के जे ई रामाकांत सिंह एवं दुर्गावती थाना के एस आई विरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर उक्त स्थल का निरीक्षण किया और इस संबंध में पूछे जाने पर शनिवार को निरीक्षण के क्रम में विभाग के जेई रमाकांत सिंह द्वारा बताया गया कि पूर्व में एस्टीमेट बनाकर भेजा गया था,
हालांकि विभागीय सुपर विजन का चार्ज कार्यालय को जमा करना पड़ता है जो भी शिफ्टिंग खर्च आएगा वह देना पड़ता है. यह लोग चाहे तो अपने से भी करा सकते हैं हालांकि देखना होगा कि स्टेटमेंट क्या है.
और मैं चार दिन का समय देता हूं कि उसको दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया जाएगा. Source: sanjay malhotra