●Chandauli News In Hindi
काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर डीएफओ महावीर कौजलगी के निर्देश पर वन विभाग की जमीनों पर झोपड़ी लगाने के आरोप में केसार गांव निवासी पंकज और प्रमोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
नौगढ़/चन्दौली। काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के डीएफओ महावीर कौजलगी के निर्देश पर वन विभाग की जमीनों पर झोपड़ी लगाने की सूचना मिलने पर तड़के सुबह वन क्षेत्राधिकारी मझगाई इमरान खान ने चकरघट्टा थाना अंतर्गत केसार गांव निवासी बेचन राम के दो पुत्रों पंकज और प्रमोद को वन क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
ज्ञातव्य हो कि तहसील नौगढ़ में आरक्षित वन विभाग की जमीनों पर अतिक्रमणकारियों के बढ़ते दखल से बचाने के लिए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार गश्त कर रहे हैं।
इसकी क्रम में अधिकारियों के निर्देश पर गिरफ्तार किए गए दोनों को वन विभाग ने 1927 की धारा 26 एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों को मिली शिकायत के बाद वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में रेंज के गहिला बीट , कंपार्टमेंट नंबर 5 में वन दरोगा वीरेंद्र पांडे वनरक्षक सतेंद्र गुप्ता मौके पर पहुंचे तो दोनों भाई फावड़ा और कुल्हाड़ी से झाड़ीयो की सफाई के अलावा प्राकृतिक पौधों को नष्ट कर रहे थे।
वन कर्मियों को देखकर वह जंगल में भागने लगे। दोनों को पकड़ कर रेंज कार्यालय ले आने के बाद वन विभाग की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में कोरोना का टेस्ट कराने के बाद जेल भेज दिया।
Source: अशोक कुमार जायसवाल