●Chandauli News In Hindi
सपा कार्यकर्ताओं ने नगर की साफ सफाई व अन्य मुद्दों को लेकर नगर पालिक के ईओ से मिलकर समस्याओं के बाबत पत्रक दिया.
●Purvanchal News In Hindi
डीडीयू नगर: नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में समस्याओं को लेकर बुधवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर ईओ से मिलकर समस्याओं के बाबत पत्रक सौंपा.
चेताया कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
सपा नेता बाबूलाल यादव ने पत्र के माध्यम से कहा कि नगर के 25 वार्डों में सफाई का व्यवस्था मुकम्मल नहीं हो पा रहा है.
वार्डों में जल निकासी, पेयजल, सड़क, हैंडपंप आदि की व्यवस्था समुचित नहीं है. मुख्य मार्गों पर जलजमाव से आवागमन बाधित हो रहा है. नालियां खराब पड़ी हुई हैं.
सपा के सभासदों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.चेताया कि इसमें सुधार नहीं हुआ तो हम सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.
पत्रक सौंपने वालों में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष जलालुद्दीन, पारस यादव, ओमबीर ,वीरेंद्र यादव, कमलेश यादव, संजय नटर, राजकुमार कनौजिया, सतीश मौर्य, सिकंदर पासवान, प्रेम नाथ तिवारी आदि लोग मौजूद रहे.