●Bihar News In Hindi
बिहार राज्य के कैमूर जनपद अंतर्गत कर्मनाशा बाजार निवासी 20 वर्षीय शिब्बू अली पिता सिरताज अली 27 अगस्त को अपने घर से बीएचयू वाराणसी विद्यालय में फार्म भरने निकला, मगर अभी तक वापस नहीं आया.
![]() |
फोटो: शिब्बू अली गायब छात्र |
●Purvanchal News Print
दुर्गावती(कैमूर): थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मनाशा बाजार निवासी 20 वर्षीय शिब्बू अली पिता सिरताज अली बीते 27 अगस्त को अपने घर से बीएचयू वाराणसी विद्यालय में फार्म भरने के लिए निकला था, जो अभी तक घर वापस नहीं आया. इससे परिजनों की चिंता काफी बढ़ गई है.
इधर परिजन एक सप्ताह से खोजबीन में लगे हुए हैं, लेकिन कहीं अता पता नहीं चल पाया है.
बीएचयू फार्म भरने के लिए निकला था
परिजनों ने बताया कि 27 अगस्त को घर से निकले छात्र ने अपने फोन से परिजनों को बताया था कि वह फार्म भर चुका है और दो दिन बाद घर वापस आ जाएगा.
उसी दिन देर शाम दूसरे के मोबाइल फोन से दोबारा फोन कर कहा कि किसी अन्य जगह पर जा रहा हूं, बाद में आएंगे.
कहां है बताने के पहले कट गया था फोन
जब परिजनों ने जगह का नाम पूछना चाहा तो फोन कट गया और वह भी फोन बंद हो गया. इस घटना के बाद से परिजनों की चिंता काफी बढ़ गई और परिजन खोजबीन करने में लग गए.
चारों तरफ खोजबीन करने के बाद जब कहीं अता पता नहीं चला तो एक सप्ताह बाद बुधवार को दुर्गावती थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है.
रिपोर्ट: संजय मलहोत्रा