●Bihar News In Hindi
बिहार/ दुर्गावती( कैमूर): मंगलवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुरा गांव निवासी श्यामू राम के पुत्र 13 वर्षीय राजू कुमार ने किसी कार्य को लेकर बाइक से आकोड़ी गांव जा रहा था.
जहां हालत नाजुक बताई जा रही है. इसकी सूचना जब परिजनों को मिला तो परिजनों में अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार बाइक सवार राजू कुमार ने कर्णपुरा गांव से अपने जीजा को लेने के लिए अकोडि मेला गया था, जाते वक्त ही बाइक अनियंत्रित होने के कारण बाइक पुल पर ही अटक गई और युवक नदी में जा गिरा. जिससे युवक की हालात चिंताजनक बनी हुई है.
बता दें कि मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में पिकअप में लोड कर घायल युवक को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया, जहां बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए डाक्टरों ने रेफर कर दिया है.
खबर है कि देर शाम तक घायल युवक की हालत नाजुक बनी रही.
रिपोर्ट:संजय मल्होत्रा