●Purvanchal News In Hindi
![]() |
सांकेतिक फोटो |
गोंडा(यूपी): उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के गोंडा जनपद में नगर कोतवाली क्षेत्र में 30वीं वाहिनी पीएससी ग्राउंड पर परेड के दौरान शुक्रवार को एक जवान की हार्टअटैक से मौत हो गई.
पीएसी के क्वार्टर मास्टर आरबी यादव ने यहां बताया कि सुबह पीएसी ग्राउंड में परेड अभ्यास के दौरान एच कंपनी में दीवान के पद पर नियुक्त सर्वजीत यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई.
जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया मगर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.