Chandauli: अनियंत्रित कार हाईटेंशन खंभे से टकराई, बिजली आपूर्ति बाधित

Chandauli: अनियंत्रित कार हाईटेंशन खंभे से टकराई, बिजली आपूर्ति बाधित

 ●Chandauli News In Hindi

पूर्वांचल/ चन्दौली: जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना गांव के समीप मुगलसराय-चहनिया मार्ग पर शुक्रवार की भोर में फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर हाईटेंशन खंभे से टकरा गई.

 जिससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया जबकि फॉर्च्यूनर में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए.

मुगलसराय की तरफ से चहनियां की तरफ जा रही फॉर्च्यूनर गाड़ी जैसे ही कुरहना गांव के समीप पहुंची की ड्राइवर को नींद आने के कारण हाईटेंशन तार के खंभे से टकरा गई.

 जिससे खंभा क्षतिग्रस्त होकर टेढ़ा हो गया. हालांकि इससे गाड़ी में सवार तीन लोग बाल बाल बच गए.

 खंभा क्षतिग्रस्त होने के कारण पूरे दिन भुपौली फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप रही. हालांकि देर शाम तक विद्युत कर्मचारियों द्वारा इसको ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल  के दिया.  

इस दौरान उपभोक्ताओं को तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

Source: भूपेन्द्र कुमार

Tags