चकिया/चन्दौली। बिलिवर्स इस्टर्न चर्च लखनऊ डायोसिस अन्तर्गत होप फ़ॉर चिल्ड्रेन(चाइल्ड केयर प्रोजेक्ट) के द्वारा गरीब और जरूरत मन्द बच्चों को राशन किट का वितरण किया गया। किट वितरण में बतौर मुख्य अतिथि शिकारगंज पुलिस चौकी इंचार्ज आलोक सरोज रहे।
यह कोविड 19 रिलीफ किट 97 बच्चों में वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में लखनऊ डायोसिस के HFC स्टॉफ व फाइनांस कोऑर्डिनेटर शैलेन्द्र कुमार, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर राजेश, फादर सुभाष भारती व धर्मेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- रविन्द्र यादव