●Bihar News In Hindi
दुर्गावती के बस्ती में पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में कुल 95 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ तीन लाख के करीब नए करेंसी व कुछ पुराने नोट नगदी बरामद करने में कामयाबी पाई है।
![]() |
बरामद नगदी करेंसी, गांजा |
Purvanchal News Print
Edited By-Sanjay Malhotra
दुर्गावती / कैमूर। पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो तस्करों के पास से नई बस्ती में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कुल 95 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ तीन लाख के करीब नए करेंसी व कुछ पुराने नोट नगदी बरामद करने में कामयाबी पाई है।
इनके पास से तराजू, बटखरा व सैमसंग का मोबाइल भी बरामद किया गया है। ये तस्कर इसके पूर्व उत्तर प्रदेश के सैयदराजा थाना में 25 किलो गांजा के साथ पकड़े गए थे। इनके द्वारा गांजा उड़ीसा से मंगवाया जाता था। जो बिहार में थोक व्यापारियों के यहां खपाते थे।
बिहार में चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के साथ ही अवैध गांजा एवं शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व में कई बड़े गांजा एवं शराब माफियाओं को पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है, और साथ ही बड़ी मात्रा में शराब एवं गाजा को बरामद किया जा रहा है।
![]() |
बरामद माल मीडिया को दिखाती दुर्गावती पुलिस |
इस चुनावी अभियान के बीच गुप्त सूचना दुर्गावती पुलिस को मिली कि गांजा का एक बड़ा रैकेट दुर्गावती क्षेत्र में फल-फूल रहा है, तब इन पर पुलिस लगातार नजर रख रही थी और एक टीम बनाई गई।
रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नई बस्ती में पुलिस ने छापेमारी कर मोतीराम पिता शिव कुमार राम को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो गाजा रैकेट का खुलासा हुआ। पूछताछ की निशानदेही पर जब दूसरी तरफ कमलेश प्रसाद केसरी पिता छोटेलाल साह ग्राम बड़की मीरिया थाना सोनहन जिला कैमूर निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
इन दोनों की निशाना देही पर दुर्गावती थाना अंतर्गत नई बस्ती में छापामारी की गई तो बड़ी मात्रा में 95 किलो 800 ग्राम गांजा एवं दो लाख 83 हजार नए नोट के करेंसी व पुराने 9000 के नोट समेत तराजू बटखारा सैमसंग का मोबाइल बरामद किया गया है। इसके पूर्व ये तस्कर उत्तर प्रदेश के सैयदराजा थाना में 25 किलो गांजा के साथ पकड़े गए थे।
यह तथ्य पूछताछ के क्रम में खुलासा हुआ कि इस माल को बेचने के लिए मदन सिंह पिता स्वर्गीय गोरख सिंह ग्राम माधवपुर थाना दुर्गावती जिला कैमूर एवं हलचल सिंह पिता प्यारे सिंह ग्राम चौथी थाना भभुआ दोनों जिला कैमूर से पार्टनरशिप में गोरख धंधा कर रहे थे
उड़ीसा से माल मंगवा कर उत्तर प्रदेश और बिहार में थोक व्यापारियों को सप्लाई करते थे। बता दें की मदन सिंह पिता स्वर्गीय गोरख सिंह का अपराधिक इतिहास दुर्गावती थाना कांड संख्या 66/ 2004 व दुर्गावती थाना कांड संख्या 75 / 2017 एवं मोहनिया थाना कांड संख्या 177 / 98 दर्ज है।
जानकारी के मुताबिक मदन सिंह दुर्गावती थाना से पप्पू मलाह के भाई के अपहरण के मामले में भभुआ थाना से जेल जा चुके हैं। पुलिस हलचल सिंह का अपराधिक इतिहास पता लगाने में जुट गई है शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।