चुनाव ड्यूटी में योगदान करने गए शिक्षक की बाइक चोरी

चुनाव ड्यूटी में योगदान करने गए शिक्षक की बाइक चोरी

 सांकेतिक फोटो

Purvanchal News Print

भभुआ (कैमूर)। बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार के सभी शिक्षक कर्मचारियों को ड्यूटी में लगा दिया गया है। मंगलवार को शिक्षक अखिलेश कुमार पिता जीउत राम ग्राम तरहनी पोस्ट थाना कुदरा निवासी ने अपने घर से बाइक संख्या बी आर 24 आर 9363 हौंडा शाइन गाड़ी से बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए अपना योगदान देने हेतु भभुआ शहर के टाउन हाई स्कूल मैदान में गये हुए थे कि स्कूल परिसर में अपना बाइक खड़ा कर योगदान करने के लिए योगदान कच्छ में चला गया और जब वापस आया तो देखा कि उक्त स्थल से बाइक गायब थी।

 तब उनका होश उड़ गया और अगल-बगल में काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं अता पता नहीं चला है।

 शिक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि उक्त गाड़ी की डिग्गी में बैंक पासबुक गाड़ी के कागजात और सेवा पुस्तिका थीं, जो अज्ञात चोरों ने चोरी कर चंपत हो गए।

 उन्होंने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरदासपुर कुदरा में शिक्षक के रूप में कार्यरत हूं। बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चुनाव में ड्यूटी लगा दी गई है, जिसका योगदान करने हेतु भभुआ शहर के टाउन हाई स्कूल मैदान में गया था।

 जहां से मेरी बाइक चोरी हो गई। चोरी की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है। 

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा