Bihar News In Hindi
मैं जनता से अपील करने आया हूं कि 15-15 साल में जब कुछ नहीं हुआ तो अब कुछ नहीं कर सकते नीतीश कुमार। भाजपा का मतलब भारी झूठ पार्टी से सावधान रहना है।जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी
Purvanchal News Print
Edited- संजय मल्होत्रा
कैमूर ( भभुआ )। बिहार विधानसभा चुनाव सरगर्मी के बीच सभी नेता अलग-अलग जगहों पर प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं। यहां शनिवार की दोपहर भभुआ के हवाई अड्डा मैदान में असदुद्दीन ओवैसी के भाषण को सुनने के लिए हजारों हजार की संख्या में अल्पसंख्यक नौजवान चिलचिलाती धूप में भी डटे रहे।
आईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसुद्दीन ओवैसी ने हेलीकॉप्टर से लैंड करते ही युवाओं जज्बा और जुनून को देखकर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी सहम गए और ओवैसी साहब को आते ही युवा जय भीम जय मीम का नारा लगाते रहे।
जनसभा में ओवैसी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी से बिहार को बचा लीजिए। आप लोगों ने आरजेडी को 15 साल और बीजेपी के नीतीश कुमार को 15 साल देख लिया है। जहां बिहार में शिक्षा चरमरा गई है और गरीबों व दलितों तथा अल्पसंख्यकों पर जमकर शोषण अत्याचार हो रहा हैं।
इन सभी तथ्यों को देखते हुए आप लोगों को बीजेपी को वोट नहीं करना है। बिहार की जनता को यह बिहार मुबारक सरजमी है, यहां से बड़े-बड़े लोग उठे हैं।
मैं जनता से अपील करने आया हूं कि 15-15 साल में जब कुछ नहीं हुआ तो अब कुछ नहीं कर सकते नीतीश कुमार । भाजपा का मतलब भारी झूठ पार्टी से सावधान रहना है।
आरजेडी 15 साल और बीजेपी 15 साल के शासन काल में युवाओं को नौकरी देने के लिए किसने मना किया था। आरजेडी ने दस लाख नौकरी देने का झांसा दे रही है तो उधर बीजेपी एनडीए ने 19 लाख नौकरी देने का झांसा दे रहा है।
इन लोगों के झांसे में नहीं आना है। मैं आपसे वादा करते हैं कि बिहार में बहन जी के गठबंधन की सरकार बनी तो गरीबों का हक अधिकार दिला कर रहेंगे। बिहार में अच्छी शिक्षा दिलाई जाएगी।
बिहार जो पीछे जा रहा है वह बहन जी के आशीर्वाद से बिहार में सरकार बनी तो परिवर्तन की लहर छा जाएगी।
इस मौके पर नईम अंसारी वक्ता इम्तियाज अंसारी मासूम खान इसरार अंसारी साहिल खान के समेत कैमूर जिला के चारों विधानसभा के प्रत्याशी रामगढ़ विधानसभा से अंबिका यादव मोहनिया विधानसभा प्रत्याशी श्वेता सुमन देवी भभुआ विधानसभा के प्रत्याशी वीरेंद्र कुशवाहा और चैनपुर विधानसभा के प्रत्याशी जमा खान कैमूर में चारों विधानसभा सीटों को जिताने का जनता से अपील किया गया।
सभा का संचालन मोहम्मद असलम अकरम व अध्यक्षता मुस्तफा अली राही ने किया।