दुर्गावती (कैमूर)। यूपी के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म को लेकर भीम आर्मी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया और दोषियों को फांसी देने की मांग की गई।
भीम आर्मी के चैनपुर प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार भारती के साथ सैकड़ों भीम आर्मी के सदस्य जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए कैंडल मार्च निकाले और उन्होंने कहा कि बहन मनीषा को न्याय दिलाने को लेकर पूरे भारत में आक्रोश व्याप्त है।
शासन-प्रशासन के लोग एवं सरकार में बैठे दलित विरोधी लोग मनीषा को न्याय दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं, इसलिए भीम आर्मी पूरे भारत में दोषियों को गिरफ्तार करने तथा केस को ट्रायल चला कर फांसी देने की मांग कर रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार के सीएम योगी आदित्यनाथ अगर आप आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकते हैं तो आप इस्तीफा देने का काम करें। यह कैंडल मार्च चैनपुर बाजार होते हुए जामा मस्जिद से लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए चैनपुर थाना के रास्ते रविदास मंदिर तक जबरदस्त जुलूस निकाला गया।
और भीम आर्मी के लोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे और दोषियों पर अभिलंब केस को ट्रायल चला कर फांसी देने की मांग किया गया और स्थानीय एसडीएम और डीएम को लिखित रूप से ज्ञापन भी सौंपा गया है।
कैंडल मार्च में शामिल आनंद कुमार दिनकर जमील खान, नियाजउद्दीन अंसारी, सैयद अंसारी, अशफाक अंसारी, बबलू आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
source:sanjay malhotra