कर्तव्य रथ से ग्रामीणों को ईवीएम मशीन की दी गई जानकारी

कर्तव्य रथ से ग्रामीणों को ईवीएम मशीन की दी गई जानकारी


दुर्गावती (कैमूर)। 
बूथ आपके द्वार कर्तव्य रथ गांव-गांव में घुम कर ग्रामीण व्यक्तियों को बटन दबाकर मत डालने के तरीकों को बताया जा रहा है।

 इस तरह मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदाता डमी मतदान कर ईवीएम मशीन से वोट देने की जानकारी दी जा रही है। लोग वीवीपैट से निकलने वाली पर्ची व मतदान के बटन से मतदाता मिलान भी कर रहे हैं। 

गौरतलब हो कि इससे पहले वैसे मतदान केंद्रों पर जहां पूर्व में मत प्रतिशत कम रहा है। पहले-पहले उन बूथों एवं गांव में पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद प्रत्येक मतदान केंद्रों एवं गांवो में पहुंचकर अन्य सभी लोगों को भी जागरूक करने का कार्य तेजी से चल रहा है।

 


मतदाताओं को ईवीएम मशीन से वोट देने के लिए पारंगत किया जा रहा है। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि कितने सेकेंड में ईवीएम की बत्ती जलेगी व बटन दबेगा। इसी क्रम में सोमवार को  मास्टर ट्रेनर शिक्षकों में शामिल मोफिद अली, अरविंद सिंह ,मनोज शर्मा द्वारा मतदाताओं को इसकी गहनता से जानकारी दी गई। गांव में कर्तव्य रथ पहुंचते ही‌ इसे देखने व समझने के लिए ग्रामीण इस ओर आकर्षित हो रहे हैं।

ऐसे में इस कर्तव्य रथ के द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। इस दौरान मतदाताओं का उत्साह देखा जा रहा है। क्षेत्र के विभिन्न दलित बस्ती एवं बाजार के चौराहों के पास मतदाताओं को ट्रेनर शिक्षकों द्वारा पहुंचे कर्तव्य रथ के माध्यम से डमी मतदान कराकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। 

इससे पूर्व कल्याणपुर ,डुमरी, जेवरी, छाता ,बिंदपुरवा आदि गांव में ईवीएम मशीन के साथ पहुंचे कर्तव्य रथ द्वारा मास्टर ट्रेनरो के माध्यम से डमी मतदान कराकर ईवीएम मशीन से मतदान करने की जानकारी दी गई ।   

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा