चन्दौली: बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

चन्दौली: बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

Chandauli News In Hindi

बिजली विभाग के अभियान में बकाया बिल में 45 उपभोक्ताओं का बिजली विच्छेदन, तीन अवैध कनेक्शन पर धारा 135 व एक उपभोक्ता पर धारा 138 बी की कार्यवाही किया गया।

बिजली विभाग एक्शन में, बकाया बिल उपभोक्ताओं व बिजली चोरी करने वालों में मचा हड़कंप 


Purvanchal News Print

Edited: रविन्द्र यादव/ विशाल पटेल

धानापुर/चन्दौली। बिजली विभाग ने मंगलवार को अभियान चलाकर आधा दर्जन गांवों में बकाया बिल वसूली व अवैध कटियामारो पर कार्रवाही किया गया।अभियान में बकाया बिल में 45 उपभोक्ताओं का बिजली विच्छेदन, तीन अवैध कटियामारों पर धारा 135 व एक उपभोक्ता पर धारा 138 बी की कार्रवाही किया गया। 

इससे बकाया बिल उपभोक्ताओं व बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया। 

धर, विद्युतअधिशासी अभियंता आशीष सिंह ने बताया कि भुपौली अन्तर्गत चकरियां गांव व चहनियां के इटवां गांव में बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चला। इनमें सात लोगों के खिलाफ FIR कार्रवाई की गई और 47 के कनेक्शन काटकर उन्हें चेतावनी दी गई।

बिजली विभाग इन दिनों अभियान चलाकर बकाया बिल अवैध कटियामारो पर अभियान चला रही है।

मंगलवार को एसडीओ जनमेजय साहू के नेतृत्व में बिजलीकर्मियो ने आधा दर्जन गांवो में अभियान चलाया। इसमें धराव, निदिलपुर, सीतापोखरी, अमादपुर, कोहड़ा, धानापुर आदि गांव शामिल रहे।अभियान में बकाया बिल होने पर 45 उपभोक्ताओं का बिजली विच्छेदन किया गया।

मौके पर अवैध कटिया से बिजली चोरी करने पर तीन लोगों पर धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई किया गया।

वही बकाया बिल होने पर बिजली विच्छेदन होने के बाद पुनः चोरी से बिजली उपभोग करने पर धारा 138 बी के तहत कार्रवाही किया गया। बिजली विभाग के अभियान से अवैध कटियामारो में खलबली मच गई।

एसडीओ जनमेजय साहू ने बताया कि बकाया बिजली बिल जमा कर समस्याओं से निजात पा सकते है।अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करने पर जांच में विभागीय कार्यवाही किया जाएगा।

इस मौके पर एसडीओ जनमेजय साहू, अवर अभियंता जयकार पटेल, सियाराम, विपिन भारतीय, रोहित विश्वकर्मा, शैलेंद्र, उमेश पाल आदि रहे।