रामगढ़ विधानसभा राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह का दुर्गावती में हुआ भव्य स्वागत

रामगढ़ विधानसभा राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह का दुर्गावती में हुआ भव्य स्वागत

लोकतंत्र के पर्व में जाति- पाती बंधन से ऊपर उठ अपने उत्थान के लिए सोचना होगा: वाडेकर

राजद प्रत्याशी का स्वागत करते हुए

दुर्गावती ( कैमूर )। मंगलवार की सुबह राजद के वर्तमान प्रत्याशी के स्थानीय बाजार में पहुंचने पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुरेश वाडेकर ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गर्म जोशी से भव्य स्वागत किया।

 भाषण के दौरान वाडेकर ने बताया की रामगढ़ की चौमुखी विकास के लिए राजद नेता सुधाकर सिंह को विधानसभा पहुंचना जरूरी है, क्योंकि गठबंधन के सरकार में जाने-माने चेहरा के रूप में कद्दावर नेता जगदानंद सिंह के पुत्र को मंत्री पद मिलना तय है।

इसलिए रामगढ़ की जनता सुधाकर सिंह को एक सिंपुल उम्मीदवार नहीं मंत्री की नजर से एकजुट होकर मतदान करें ताकि बिहार की राजनीतिक मंत्री पद के विरासत पुनः रामगढ़ के हाथों में आए।

 साथ ही उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अंबिका यादव सात साल के विधायकी के बाद राजद से रुष्ट होकर बहुजन समाज पार्टी का दामन थामे हैं, लेकिन बहुजन वादी कहीं से नजर नहीं आते न कभी बहुजन के विचारधारा से इनका कभी तालुक रहा है।

इसलिए सुरेश वाडकर ने दलित समाज पिछड़ा अति पिछड़ा के लोगों से अनुरोध किया है कि विधायक नहीं मंत्री चुनने का काम करें ताकि कोई भी कार्य आसानी से कराया जा सके।

 इस लोकतंत्र के पर्व में जाति- पाती के बंधन से उठाना और अपने उत्थान के लिए सोचना हम सब अति पिछड़ा एवं दलित समुदायों का मुख्य काम है दलित समुदाय अब वह दलित समुदाय नहीं है जो बंधुआ मजदूर की तरह एक इशारे पर चलता था। लेकिन आज का दलित और पिछड़ा समाज शिक्षा के माध्यम से भारतीय राजनीति के मुख्यधारा में आ चुका है और अपनी अहम जिम्मेदारी निभा रहा है इसलिए हमें अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन भावनाओं से उठकर मतदान करने की जरूरत है।  सुरेश वाडकर ने बताया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया एकता वादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गंगाराम इंदीसे ( नाना साहेब ) एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रहलाद सोनबले राष्ट्रीय सचिव कार्यालय श्री उत्तम राव राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी श्री बनवारी लाल सोनी राष्ट्रीय सदस्य उत्तर भारत रमेश कुमार गौतम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भगवान दास इन लोगों के निर्देशानुसार बिहार में श्री सुरेश वाडकर ने अपने दमखम से जोरों पर गठबंधन के उम्मीदवारों का साथ निभा रहे हैं।

Source- संजय मल्होत्रा