आगामी सप्ताह में बारिश नहीं होगी, फिर भी हल्के बादल रहने के आसार

आगामी सप्ताह में बारिश नहीं होगी, फिर भी हल्के बादल रहने के आसार

सांकेतिक फोटो

चन्दौली। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्रारा प्राप्त मौसम पूर्वानुमान आंकड़ों के अनुसार आगामी सप्ताह में वर्षा नहींं  होगी मगर बादल रहने के आसार हैं।

ग्रामीण कृषि मौसम सेवा से जुड़े कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पांडेय ने बताया कि आगामी सप्ताह में वर्षा नहीं होने के साथ हल्के बादल रहने के आसार बने हुए हैं। 

उस समय औसत अधिकतम तापमान 33.0 से 34.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 23.0 से 24.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य एवं आर्द्रता 75 से 80 % के मध्य तथा सामान्य गति से अधिकतर पूर्व दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है। 

इसके चलते हल्के बादल छाए रहेंगे और मगर बारिश नहीं होगी। 

source: रविन्द्र यादव