आकाशीय बिजली के चपेट में आने से अधेड़ की मौत

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से अधेड़ की मौत

 
नौगढ़/चन्दौली। थाना क्षेत्र के चोरमरवा जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से संतु चमार नमक 46 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

 घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के सरहद पर स्थित सोनभद्र  के नाग - नाग हरैया निवासी संतु चमार पुत्र रमाशंकर अपनी पत्नी के साथ जंगल में झोपड़ी लगाकर रहता था । शनिवार को दोपहर बाद लगभग एक बजे जंगल में  जलावन लकड़ी लेने गया था। 

इसी बीच गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई और बिजली की तरंगों ने उसे अपने आगोश में ले लिया और वह तड़प तड़प कर चीखने चिल्लाने लगा । 

बिजली के तरंगों से वह काफी झुलस गया। अपने पति को तड़पता देख पत्नी रीता की चीखने चिल्लाने लगी। आसपास के लोग दौड़े और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। 

source:अशोक कुमार जायसवाल