●Chandauli News In Hindi
राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के अंतर्गत बाल विकास विकास परियोजना के तत्वावधान में बसारिकपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।
●जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम मेहता ने पोषण माह की उपयोगिता एवं महत्व पर की चर्चा
●बाल विकास परियोजना सकलडीहा ने बसारिकपुर केंद्र पर मनाया राष्ट्रीय पोषण माह, लगाई गई प्रदर्शनी
Purvanchal News Print
Edited By- Ravindra Yadav/Vishal Patel
सकलडीहा/चन्दौली। डीएम नवनीत सिंह चहल ने शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के अंतर्गत बाल विकास विकास परियोजना सकलडीहा के तत्वावधान में बसारिकपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर कुपोषित बच्चों की माताओं व किशोरियों के पोषण से बनाए गए व्यंजन का निरीक्षण किया।
![]() |
पोषाहार से बनें व्यंजन देखते हुए |
![]() |
प्रदर्शनी का निरीक्षण |
![]() |
वृक्षारोपण करते हुए डीएम साहब |
इस कार्यक्रम में पोषण वाटिका, कोरोना से बचाव हेतु उपाय का स्टाल संयुक्त आहार अंतर्गत कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, खनिज लवण आदि विटामिन युक्त खाद्य सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई।
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य रहा कि जन समुदाय को सुपोषण स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा।
डीएम ने पोषाहार पोषण माह के समापन पर वृक्षारोपण भी किया।
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी नीलम मेहता के द्वारा पोषण माह की उपयोगिता एवं महत्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन सीडीपीओ सकलडीहा अवधेश सिंह पंडित ने किया।
इस मौके पर कार्यक्रम मुख्य सेविका है आंगनबाड़ी कार्यकत्री व ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।