Chandauli News In Hindi
सेवखरी गांव में गुरुवार की सुबह शिवकरन यादव मजदूरों के साथ पुराने कच्चे कमरे से गोइठा निकाल रहे थे। तभी कोबरा सांप के फुफकारने पर सभी चीखते चिल्लाते काम छोड़कर बाहर आ गए।
हाई लाइट्स:
●शिवकरन यादव मजदूरों के साथ पुराने कच्चे कमरे से गोइठा निकाल रहे थे। तभी कोबरा सांप के फुफकारने पर सभी चीखते चिल्लाते काम छोड़कर बाहर आ गए
●भदाहू निवासी शिवचंद सपेरा ने तीन कोबरा सांप को निकालकर गागर में भर लिया। तब जाकर परिवारजनों सहित मजदूरों ने राहत लिया
Purvanchal News Print
Edited By: रवींद्र यादव
धीना/चन्दौली। सकलडीहा तहसील के धीना क्षेत्र के सेवखरी गांव में गुरुवार की सुबह शिवकरन यादव मजदूरों के साथ पुराने कच्चे कमरे से गोइठा निकाल रहे थे। तभी कोबरा सांप के फुफकारने पर सभी चीखते चिल्लाते काम छोड़कर बाहर आ गए।
भाजपा नेता जयप्रकाश उपाध्याय की सूचना पर भदाहू निवासी शिवचंद सपेरा ने तीन कोबरा सांप को निकालकर गागर में भर लिया। तब जाकर परिवारजनों सहित मजदूरों ने राहत लिया।
सेवखरी गांव निवासी बचाऊ यादव पुराने कच्चे मकान के एक कमरे में गोइठा का भंडारण किए हुए है।गुरुवार की सुबह बचाऊ यादव का पुत्र शिवकरन यादव मजदूरो के साथ पुराने कच्चे मकान के कमरे से गोइठा निकलवा रहे थे।अचानक गोइठा हिलने के साथ सांप के फुफकारने की आवाज सुनकर शिवकरन यादव व मजदूर कमरे से बाहर निकलकर चीखने चिल्लाने लगे।मामले की जानकारी पर भाजपा बरहनी मण्डल के महामंत्री जयप्रकाश उपाध्याय ने भदाहू निवासी शिवचंद सपेरा को बुलाया।मौके पर सपेरा शिवचंद ने अपने कला का प्रदर्शन कर तीन कोबरा सांप को पकड़कर गगरी में भरकर अपने साथ ले गया।शिवचंद सपेरा ने कहा कि रामदेव टेलर व प्यारे लाल रानेपुर के सानिध्य में रहकर बड़े बड़े कोबरा सांपो को पकड़ने का काम किया गया है।सांपो को निकालने में कोई शुल्क नहीं लेता हूं।अपनी इच्छा से दिए गए रुपया या अनाज ही पारिश्रमिक होता है।