देश की राजनीति में भाजपा की अहम भूमिका: राजकुमार शर्मा

देश की राजनीति में भाजपा की अहम भूमिका: राजकुमार शर्मा

Hindi News/राजनीति

चन्दौली में प्रशिक्षण के दूसरे दिन पांच बिंदुओं में पिछले छः साल में हुए अन्त्योदयी प्रयत्न,भारत के सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत विराम, सोशल मीडिया का उपयोग, हमारी कार्य पद्धति व संगठन में हमारी भूमिका, प्रदेश में भाजपा सरकार व उपलब्धियां शामिल रहा।
प्रशिक्षण शिविर में बोलते क्षेत्रीय संयोजक श्री शर्मा, फोटो:pnp


Purvanchal News Print

Edited By: रविन्द्र यादव

कमालपुर/चन्दौली। भाजपा केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के निर्देश पर धानापुर पूर्वी मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में शारदा देवी महाविद्यालय कम्हारी पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। 

प्रशिक्षण के दूसरे दिन पांच बिंदुओं में पिछले छः साल में हुए अन्त्योदयी प्रयत्न,भारत के सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत विराम, सोशल मीडिया का उपयोग, हमारी कार्यपद्धति व संगठन में हमारी भूमिका, प्रदेश में भाजपा सरकार व उपलब्धियां शामिल रहा।

काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ राजकुमार शर्मा ने कहा कि आज पार्टी देश में गुंडाराज पर अंकुश लग गया है।माताएं,बहने बेटियों को सुरक्षित व सम्मान देने के लिए मिशन शक्ति लाया गया है।

सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी ने कहा कि पार्टी में जातिवाद व परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हमारा दायित्व है कि ईमानदारी पूर्वक पार्टी के नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें।जिला मंत्री परमानन्द सिंह ने कहा कि आज के युग मे सोशल मीडिया के माध्यम से नवीन जानकारियां व सूचनाओं का आदान प्रदान हो जाता है।

जिला मंत्री हृदयनारायण तिवारी ने कहा कि आज भारत सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर बन गया है।देश अपने आपको को सुरक्षित महसूस कर रहा है।

 इस मौके पर जिपंस सत्यवान मौर्य, राधेश्याम सिंह, श्यामसुंदर सिंह, गणेश अग्रहरि, आशुतोष सिंह आशु, प्रदीप सिंह दादा, चंद्रभान मौर्य, श्रीराम चौबे, संजय उपाध्याय, बब्बू दुबे, मनोज सिंह, शैलेंद्र तिवारी, विकास गुप्ता, आलोक राय, दिलीप त्रिशूलिया, सिंटू उपाध्याय, अशोक सिंह, चन्दन राजभर, संजय अग्रहरि, गुलाब मौर्य, सुनील कुशवाहा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन अनिल श्रीवास्तव ने किया।