एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो घायल

एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो घायल



दुर्गावती ( कैमूर )।
महावीर मंदिर के चबूतरा बनाने को लेकर कुछ ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर से मिट्टी गिराया जा रहा था कि दूसरा पक्ष इसका विरोध करने लगा।

 यहां विरोध इतना जबरदस्त तूल पकड़ा कि दोनों तरफ से जमकर मारपीट शुरू हो गया और दोनों तरफ से दो लोग बुरी तरह से लहूलुहान हो गए।

मारपीट में घायल जितेंद्र यादव पिता शिवधर यादव व दूसरे पक्ष से दयाशंकर सिंह यादव पिता स्वर्गीय शिव कुमार सिंह दोनों ग्राम उधपुरा थाना दुर्गावती निवासी बताए गए हैं।

 गांव के मुख्य मार्ग पर महावीर मंदिर के प्रांगण में चबूतरा बनाने के लिए गांव के ही कुछ नवयुवकों द्वारा मिट्टी गिराया जा रहा था कि जितेंद्र यादव ने विरोध करने लगा। जहां दोनों तरफ से तू-तू मैं-मैं विवाद होने के बाद मारपीट में तब्दील हो गया।

और एक ही समुदाय के दोनों पक्षों से दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए और दोनों घायल   स्थानीय थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया है।

आवेदन मिलते ही दुर्गावती पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में इलाज हेतु भेज दिया गया है। 

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा