रैली निकालती आंगनबाड़ी कार्यकत्री
●सीडीपीओ अवधेश सिंह पंडित ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सकलडीहा /चन्दौली। महिलाओं पर बढ़ते अपराध को देखते हुए मिशन शक्ति का प्रारम्भ बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा शनिवार को किया गया। जिसकी शुरुआत बाल विकास कार्यालय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा रैली निकालकर किया गया।
रैली को बाल विकास परियोजना अधिकारी अवधेश सिंह पंडित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली पूरे कस्बा का भ्रमण करते हुए परियोजना कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई।
रैली में महिलाओं, बालिकाओं पर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध को रोकने को लेकर जागरूक किया गया।
वहीं जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर 112,108,181 व 1098 के बारें बताया गया। जिनका प्रयोग कर महिला, बालिका सुरक्षित रह सकती है।
इस दौरान मुख्य सेविका बीना पांडेय, लालती, विद्यावती सिंह, नूतन सहित अन्य उपस्थित रहीं।
●रिपोर्ट-vishal patel