नौगढ़/चन्दौली। पीएमओ कार्यालय के निर्देश पर चंदौली के चर्चित काला चावल की खेती पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने हेतु क्षेत्र के बाघी गांव में मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव के साथ कृषि विभाग के जेडी अखिलेश चंद्र पहुंचे। काला चावल की खेती की शूटिंग करती मुंबई की टीम
अधिकारियों के साथ मुंबई से आए बायो काम टीम के निदेशक गगन जज अपनी सात सदस्यों की टीम लेकर पहुंचे और भगवानदास केसरी के खेत में खड़ी काला चावल की फसल को ड्रोन कैमरे से शूटिंग किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म में नौगढ़ की प्राकृतिक पहाड़ियों और झरनों को भी दिखाया जाएगा।
बताया कि पहली बार नौगढ़ के किसानों में ब्लैक राइस शुगर फ्री चावल के बीज का वितरण करके खेती कराई गई है और फसल की पैदावार काफी अच्छी दिख रही है। इस प्रजाति की खेती करने से निश्चित तौर पर नक्सल क्षेत्र के किसानों में वृद्धि होगी और उनके आय का मुनाफा बढ़ेगा।
किसान भगवान दास ने बताया कि बिना कीटनाशक का प्रयोग किए सिर्फ जैविक खादों का उपयोग करके ब्लैक राइस की खेती किया है इस दौरान फसलों की क्राफ्टिंग कराई गई । शूटिंग के दौरान उप कृषि निदेशक राजीव कुमार भारती के अलावा ग्राम प्रधान प्रभु नारायण जायसवाल ,एडीओ कृषि राम अवतार राम, कृषि गोदाम इंचार्ज सुनील कुमार, तकनीकी सहायक राहुल मिश्रा, मुन्नू साव केसरी, साधो शरण जायसवाल, बाबू नंदन, बिंदेश्वरी राम, विमलेश किसान मौजूद रहे