नौगढ़: सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों की लंबी फौज, पर निस्तारण एक भी नहीं

नौगढ़: सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों की लंबी फौज, पर निस्तारण एक भी नहीं

●Chandauli News In Hindi

मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी का लगभग एक बजे तक गांवों से आए शिकायतकर्ताओं ने इंतजार करते रहे। फिर मायूस होकर चले गये।

हाईलाइट्स: 

●संपूर्ण समाधान दिवस में 41 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया, किसी भी प्रार्थना पत्र का नहीं हो सका निस्तारण

●सबसे अधिक राजस्व के मामले लंबित, दो-तीन साल से काट रहे तहसील का चक्कर

 फरियाद सुनते अधिकारी

●Purvanchal News Print

●Edited-Ashok kumar Jaiswal

नौगढ़/चन्दौली। जनपद के विकास खंड नौगढ़ के सभागार में उपजिलाधिकारी डॉ अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी का लगभग एक बजे तक गांवों से आए शिकायतकर्ता इंतजार करते रहे।

 जिलाधिकारी के न आने से पूरी तैयारी और हलफनामा के साथ आए शिकायतकर्ताओं में मायूसी देखी गई। संपूर्ण समाधान दिवस में 41 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन किसी भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हो सका। इस दौरान कई शिकायतें सामने आई मगर किसी का  निस्तारण होते नहीं दिखा।

फरियादियों की ये भी रही शिकायतें

बाघी गांव की दुर्गा देवी ने लेखपाल के द्वारा नापी किए जाने के बाद भी दबंग लोग कब्जा किये हुए हैं। उसने बताया कि 2 साल से मैं दौड़ रही हूं मगर सुनवाई नहीं हो रही है। उप जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को मौके पर जाकर  कब्जा दिलाने निर्देश दिया। 

देवखत गांव के विमलेश कुमार ने बताया कि पिता की मृत्यु  3 मई को हो गई और मैंने प्रार्थना पत्र ऑनलाइन किया है। लेकिन अभी तक वरासत दर्ज नहीं हुआ। लेखपाल कानूनगो के द्वारा दौड़ाया जा रहा है। 

सोनवार गांव से आए बाबूलाल ने गांव के पंचायत सेक्रेटरी और ग्राम प्रधानके पोते पर पर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे नाम का शौचालय किसी और को दे दिया गया है लेकिन अभिलेखों में हमारा नाम दिखाया जा रहा है।

पिपराही गांव के पीएन सिंह ने पीसीसीएफ के द्वारा नवगढ़ में धान क्रय केंद्र बंद किए जाने का प्रार्थना पत्र दिया। 

अमदहां गांव के कन्हैया लाल ने लड़की पैदा होने पर अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन किया तो श्रमिक विभाग ने निरस्त कर दिया है । 

इसी प्रकार विभिन्न गांवों से आए फरियादियों ने बारी-बारी से शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, सामुदायिक शौचालय, हैंडपंप खराब होने, विद्युत का तार बदलने, राशन वितरण में अनियमितता अनियमितता  तथा ग्राम प्रधानों के द्वारा भ्रष्टाचार संबंधित मामले का प्रार्थना पत्र अधिकारियों को दिया। 

अधिकारियों की लंबी फौज

संपूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, परियोजना निदेशक सुशील कुमार, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, जिला विकास अधिकारी पदमकांतशुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, सीओ नक्सल नीरज सिंह, वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़, खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव , वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली, वनक्षेत्राधिकारी मझगाई इमरान खान, थानाध्यक्ष रामउजागीर, थानाध्यक्ष चकरघट्टा राजेश सरोज सहित जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।