दुर्गावती में ट्रक से टकराई बाइक, दो बुरी तरह घायल

दुर्गावती में ट्रक से टकराई बाइक, दो बुरी तरह घायल

 

इलाज कराते घायल व्यक्ति

दुर्गावती (कैमूर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत डीड़खिली टोल प्लाजा के समीप बेलगाम ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया।

 मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक विजय बहादुर सिंह अपने बाइक पर धीरेंद्र कुमार सिंह को बैठाकर कुछ सामग्री की खरीदारी करने के लिए मोहनिया बाजार गए हुए थे। 

उन्हें घर वापस लौटने के समय टोल प्लाजा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर ओवरटेक कर रहे बालू की ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया, जिससे बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया।

 दोनों घायल दुर्गावती थाना क्षेत्र के नुआव गांव निवासी बताए जा रहे हैं। मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां इलाज चल रहा है डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है। 

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा