●Bihar News In Hindi
बिहार प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद जो लंबे अरसे से बहुजन समाज पार्टी में कार्यरत थे, चुनाव नजदीक होते ही राजद में शामिल हो गए। संभावना जताई गई है कि ये भभुआ से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।राजद की सदस्यता लेते भारत बिन्द
●Purvanchal News Print
●Edited By: Sanjay Malhotra
बिहार/दुर्गावती (कैमूर)। बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद जो लंबे अरसे से बहुजन समाज पार्टी में कार्यरत थे,चुनाव नजदीक होते ही राजद में शामिल हो गए। ये भभुआ से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
भरत बिंद बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते थे । समाजसेवी सुरेश वाडकर ने बताया कि पिछली बार भभुआ विधानसभा उपचुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, माना जा रहा है कि अच्छा प्रदर्शन नहीं था और आज भरत बिंद के राजद में शामिल होने से कैमूर जिला में सीटों पर प्रभाव पड़ने की आशंका कुछ नजर आने लगी है।
यह भी व्यक्त किया जा रहा है कि राजद में शामिल होकर वह कैमूर के भभुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। कैमूर जिला के इन दिनों मल्लाह समुदाय पर उनकी नजर जा रही है।
इसके पहले इनके साथ इनके समुदाय के लोग नाम मात्रा दिखाई दे रहे थे। इससे किसी को इनकार नहीं है। भरत बिंद के राजद में शामिल होने से बसपा के वोटरों पर खासा असर पड़ने वाला नहीं है। अभी भी कैमूर में बसपा काफी मजबूत दिख रहा है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले लोकसभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवार रहे मनोज राम भी बसपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं।
सूत्रों की मानें तो यह दोनों कद्दावर नेता कुर्सी के लिए पार्टी बदलने का काम किए हैं। जिससे इनके समर्थक नाखुश हैं।