वोटरों को जागरूक करते बूथ सेक्टर प्रभारी, फोटो-pnp
दुर्गावती (कैमूर)।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं से संपर्क कर जागरूक करने का निरंतर प्रयास जारी है।
बूथ सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने बूथों के वैसे मतदाता जो मतदान करने के लिए कभी भी मतदान केंद्रों पर नहीं जाते हैं, उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु उनका पता लगाया जा रहा है। ताकि ऐसे लोग अपने मताधिकार को समझें और शत-प्रतिशत मतदान हो सके।
इसके मद्देनजर देखा गया कि स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सेक्टर 10 के गांवों में रोहुआ आदि विभिन्न गांवों के बूथों पर पहुंच कर सेक्टर पदाधिकारी द्वारा वैसे मतदाताओं को जानने का प्रयास किया गया जो कभी मतदान करने नहीं जाते हैं।
इस आशय के संबंध में पूछे जाने पर मतदाताओं को जागरूक करने में लगे मौके पर मौजूद प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह सेक्टर पदाधिकारी राज बिहारी ने बताया कि प्रत्येक बूथों के गांवों तक आमजनों से संपर्क कर वैसे लोगों को जानने का प्रयास किया जा रहा है जो मतदाता मतदान करने के लिए कभी बूथों पर नहीं पहुंचते हैं।
ऐसे लोगों से संपर्क कर उन्हें उनके मताधिकार के अधिकार को बताते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि शत-प्रतिशत मतदान हो सके। साथ ही लोगों को मतदान करने जाते समय कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाकर मतदान करने की भी बातें बताई गई।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा