●Bihar News In Hindi
सरियाव पथ मार्ग में सड़क का निर्माण नहीं किया गया है और वही कार्य समाप्ति की तिथि बोर्ड पर अंकित कर लगा दिया गया है। बावजूद अभी तक पूरी सड़क नहीं बन पाया है।
![]() |
खराब पड़ी सड़क |
●Purvanchal News Print
●Edited By-Sanjay Mslhotra
बिहार/ दुर्गावती (कैमूर)। क्षेत्र के ग्राम सरियाव पथ मार्ग में सड़क का निर्माण नहीं किया गया है और वही कार्य समाप्ति की तिथि बोर्ड पर अंकित कर दिया गया है। बावजूद अभी तक पूरी सड़क नहीं बन पाया है।
बता दें कि इस सड़क का निर्माण करने का उल्लेख बोर्ड पर अंकित कर 58 लाख 28 हजार 660 रुपए का निकासी बोर्ड भी लगा दिया गया है, जो यह साबित कर रहा है कि उक्त सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है।
वहीं दूसरी तरफ सड़क पूर्व की भांति आज भी सड़क जर्जर है। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो इस सड़क का बकायदा नारियल फोड़कर रामगढ़ विधानसभा के वर्तमान विधायक द्वारा करते हुए ग्रामीणों को मूर्ख बनाने का काम किया गया था।
आलम यह है कि आज भी सड़क जर्जर की हालात में पड़ा हुआ है। बोर्ड पर अंकित सड़क का नाम हाटा पथ दुर्गावती रोड से सरियाव बिंद टोला पथ की लंबाई 600 किलोमीटर जो कार्य प्रारंभ की तिथि 10-10-2019 और कार्य समाप्ति की तिथि 9 / 7 / 2020 दर्शाया गया है।
संवेदक का नाम रंजन कुमार सिंह कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल मोहनिया ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार द्वारा वित्त प्रदत से पास कराया गया था।
उसके बाद भी सड़क नहीं बनना यह कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की संलिप्तता दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर स्थानीय क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
इस संवाददाता ने जब कार्यपालक अभियंता चंद्र देव मंडल ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल मोहनिया से पूछा तो उन्होंने बताया कि कार्य कराने वाले ठेकेदार के पत्नी का तबीयत खराब होने तथा पैसा अभाव साथ ही लॉक डाउन लगने के कारण अब तक कार्य नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा।