मिलावटी खाद्य पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम के मुद्दे पर अधिकारियों ने की बैठक

मिलावटी खाद्य पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम के मुद्दे पर अधिकारियों ने की बैठक


मातहतों के साथ बैठक करते एडीएम साहब

चंदौली।अपर जिलाधिकारी(वि0रा0)अतुल कुमार 
 
की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में मुख्य रुप से खाद्य पदार्थ दूध में मिलावट की रोकथाम एवं प्रभावी प्रवर्तन के उपायों पर चर्चा की गयी। 

 खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 एवं तत्सम्बन्धी नियम, 2011 के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा मामलों में अधिनियम के प्राविधानों के क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं विनियमों को त्वरित गति से लागू करने के उद्देश्य से गठित जिलास्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में विचार किया गया। 

अपर जिलाधिकारी द्वारा बैठक में अभिहित अधिकारी को निर्देशित किया गया दूध एंव दुग्ध पदार्थो पर सघन कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक संख्या में नमूनें संग्रहीत किये जाय आवश्यकता पड़ने पर पुलिस का भी सहयोग लिया जाये।

 मध्याह्न भोजन योजना के अन्तर्गत किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक संख्या में मध्यान्ह भोजन के नमूने संग्रहित किये जाये।

 जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालयों मे छात्र- छात्राओं, रसोइयों एवं शिक्षकों को खाद्य पदार्थो मे मिलावट के प्रति जागरूक किया जाय। इस संबध मे प्रचार-प्रसार सामग्री जिला विद्यालय निरीक्षक को भी उपलब्ध करा दिया जाये जिससे छात्र - छात्राओ को जागरूक किया जा सके।

  अपर जिलाधिकारी ने  निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा से संबंधित जागरुकता कार्यक्रमो से समिति के सदस्यो को ससमय अवगत कराया जाये एवं आमत्रित किया जाय तथा अन्य विभागो से भी आवश्यकतानुसार सहयोग लिया जाये।

 बैठक के दौरान समन्वयक सदस्य अभिहित अधिकारी श्री आर.एल.यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

source-रविन्द्र यादव