बाइक समेत दो शराब तस्कर 44 बोतल के साथ गिरफ्तार

बाइक समेत दो शराब तस्कर 44 बोतल के साथ गिरफ्तार

 Hindi Samachar/ क्राइम

राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर भेड़िया मोड़ के समीप दुर्गावती पुलिस की नजर जब शराब तस्करों पर पड़ी तो पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा और तलाशी लेने के बाद देसी शराब की 44 बोतल बरामद की।

Purvanchal News Print

दुर्गावती (कैमूर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर भेड़िया मोड़ के समीप दुर्गावती थाना के पुलिस देर रात्रि पेट्रोलिंग गश्त कर रही थी कि बाइक सवार शराब तस्कर पुलिस को देख तेजी से भागने लगा।

पुलिस की निगाह जब शराब तस्करों पर पड़ी तो पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा और तलाशी लेने के बाद देसी शराब की 44 बोतल बरामद की गई है। 

उत्तर प्रदेश से शराब तस्कर फैशन प्रो बाइक से जा रहे थे जब पुलिस के द्वारा बाइक को रोका गया तो शराब तस्कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों शराब तस्कर को धर दबोचा।

 मिली जानकारी के अनुसार तस्कर सोनू सिंह पिता मुन्ना सिंह ग्राम चौरी थाना चांद एवं गोविंद कुमार पिता राम नगीना सिंह ग्राम खरसरा थाना दुर्गावती निवासी बताए जा रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश से बाइक पैशन प्रो संख्या बी आर 45 जे 3325 से 44 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 पकड़े गए शराब तस्कर से जब पुलिस ने शख्ती से पूछताछ की तो कबूल किया है कि शराब तस्करी बहुत दिनों से कर रहा था कि अचानक पुलिस के चपेट में आ गया, जिसके पास से कुल 44 बोतल शराब बरामद की गई हैं।