अलीनगर: नो इंट्री में ट्रक घुसने से टकरा कर 440 वोल्टेज का तार टूटा, आक्रोशित भीड़ ने जाम लगाया

अलीनगर: नो इंट्री में ट्रक घुसने से टकरा कर 440 वोल्टेज का तार टूटा, आक्रोशित भीड़ ने जाम लगाया

हिंदी समाचार/ चन्दौली

सकलडीहा मार्ग पर नो एंट्री के बावजूद ट्रैफिक गार्ड द्वारा सकलडीहा रोड में ट्रक घुसा देने से 440 वोल्ट का तार टूट गया। जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। 

सड़क जैम करती आक्रोशित भीड़

Purvanchal News Print

अलीनगर/चन्दौली। सकलडीहा मार्ग पर नो एंट्री के बावजूद ट्रकों का दबाव इन दिनों बढ़ जाने से पूरे दिन राहगीरों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।

 वही मंगलवार को नो एंट्री में ट्रैफिक गार्ड द्वारा सकलडीहा रोड में ट्रक घुसा देने से 440 वोल्ट का तार टूट गया। जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। 

विरोध जताते लोग

इससे आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर ट्रकों का आवागमन नो एंट्री में रोकने की मांग को लेकर अडे रहे । लगभग आधा घंटे बाद पहुंचे एसओ संतोष कुमार सिंह ने समझा-बुझाकर किसी तरह जाम समाप्त कराया।

अलीनगर सकलडीहा मार्ग से प्रतिदिन पाच जनपदों के ट्रकों का आवागमन हो रहा है। बताया जा रहा है कि गाजीपुर जनपद के हमीदपुर सेतु मे दरार आ जाने के कारण उधर से ट्रकों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है। जिससे सैदपुर से होकर सकलडीहा रोड पर ट्रकों का आवागमन काफी बढ़ गया है। नो एंट्री के बावजूद भी पूरे दिन ट्रकों का आवागमन हो रहा है। जिससे प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है।

लोगों को समझाती पुलिस

यही नहीं अलीनगर की तरफ से भी ट्रेफिक गार्ड द्वारा अवैध वसूली के चक्कर में ट्रकों को छोडा जा रहा है। जिससे स्थिति और खराब हो जा रही है। कमोबेश यही हालात मंगलवार को उस समय हुई जब एक गार्ड द्वारा एक ट्रक छोड़ दिया गया। जिसके चपेट में आने से 440 वोल्ट का तार टूट गया। इससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।

इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर ट्रकों का आवागमन रुकवाने की मांग पर अड़े रहे। जिससे अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर लंबा जाम लग गया। हालांकि लगभग आधे घंटे बाद पहुंचे एसओ संतोष कुमार सिंह ने नो एंट्री में ट्रकों का आवागमन पूरी तरह रोके जाने के आश्वासन पर लोगों ने जाम समाप्त किया। जबकि बिजली विभाग के जेई से संपर्क कर तार जुड़वाने की बात कही। 

चक्का जाम करने वालों में मुख्य रूप से गुड्डू सिंह ,डॉ उमेश दत्त पांडेय, शंकर तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।