Hindi Samachar-Bihar
दुर्गावती (कैमूर)। कोरोना महामारी में प्रशासन की सख्ती और एहतियात के बावजूद महापर्व छठ को लेकर लोगों में मास्क के प्रति जागरूकता नहीं देखी गई।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कद्दू भात यानी नहाए खाए के साथ चार दिवसीय महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां कुछ छठ व्रतियों ने पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही 36 घंटे का उपवास भी रखा गया और वहीं दूसरी तरफ छठ श्रद्धालु बड़ी तादाद में पूजन सामग्री की खरीदारी करने में काफी उत्साह देखे गए।
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में छठ पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर काफी चहल-पहल रहा जिससे बाजारों में रुक रुक कर सड़क पर जाम देखने को मिला। कर्मनाशा नदी सहित क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर श्रद्धालु बड़ी तादाद में स्नान करने के लिए पहुंचे थे ।
इस बार छठ कुछ अलग ही ढंग से मनाया जा रहा है। अलग यह है कि छठ का आयोजन करोना काल में हो रहा है लेकिन सोशल टेंशन की धज्जियां तो उड़ाई ही गई और किसी व्यक्ति के पास मास्क उपलब्ध नहीं देखा गया।
सभी लोग बिना मास्क लगाए हुए छठघाट पर देखे गए श्रद्धालु। छठ घाटों पर पुलिस पदाधिकारी बिना मास्क पहने तैनात रहे और क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर पुलिस की टीम गश्त करते हुए देखे गए ।