नोटिस के बाद नहीं हटा तो प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ डाला रिहायशी मकान

नोटिस के बाद नहीं हटा तो प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ डाला रिहायशी मकान

Hindi Samachar/कैमूर

राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क चौड़ीकरण करने के लिए अधिग्रहित भूमि एवं मकानों को चिन्हित कर निशान लगाया गया था। लेकिन, मकान मालिक और भूस्वामी को नोटिस दिए जाने के बाद भी नहीं तोड़ा तो जेसीबी से गिरा दिया।
मकान गिराते हुए जेसीबी मशीन

Purvanchal News Print

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा

दुर्गावती (कैमूर)। राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क को सिक्स लेन चौड़ीकरण करने का काम तीव्र गति से शुरू करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार अधिग्रहित भूमि एवं मकानों को चिन्हित कर निशान लगाया गया था । 

लेकिन मकान मालिक और भूस्वामी को शासन प्रशासन की ओर से कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी नहीं तोड़ा जा रहा था। इससे खफा विभाग नेे जेसीबी से गिरा दिया।

बताते हैं कि कैमूर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के आदेश पर दुर्गावती क्षेत्र के सारंगपुर मौजा में राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क किनारे बने मकानों को दुर्गावती अंचल पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह एवं अंचल निरीक्षक अरुण कुमार सिंह तथा थाना प्रभारी संजय कुमार एवं हल्का कर्मचारी बृजेश कुमार के साथ भारी पुलिस बल समेत जेसीबी के द्वारा धराशाई किया गया। 

बता दें कि छह लेन निर्माण को लेकर रविवार को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जेसीबी लगाकर अधिग्रहित की गई सड़क निर्माण के लिए जमीन पर बने मकानों को तोड़ा गया सड़क किनारे काफी दिनों से एन एच फोर लेन का चौड़ीकरण कार्य बंद था । 

लेकिन सिक्स लेन निर्माण को लेकर दुर्गावती सड़क किनारे अधिग्रहित जमीन पर बने मकानों को तोड़ने के लिए भू अर्जन एवं एनएचएआई के द्वारा नोटिस जारी किया गया था। 

जिसमें कहा गया था कि निर्धारित समय अनुसार अपने आप मकानों को तोड़ ले अन्यथा समय बीतने के बाद प्रशासन द्वारा जबरन तोड़ा जाएगा इसके बावजूद भी मकान मालिकों द्वारा नहीं तोड़ा गया था।

 रविवार को दुर्गावती प्रखंड के सारंगपुर गांव के समीप एवं दहिया गांव के आसपास बने मकानों एवं होटलों सहित अन्य प्रतिष्ठानों को प्रशासन द्वारा जेसीबी लगाकर तोड़ा गया।