दुर्गावती थानाध्यक्ष ने किया जनरल स्टोर का उदघाटन और दिया भाईचारे का संदेश

दुर्गावती थानाध्यक्ष ने किया जनरल स्टोर का उदघाटन और दिया भाईचारे का संदेश

 Hindi Samachar/Bihar -कैमूर

ककरैत पथ मार्ग में ग्राम बिछिया के समीप डुमरी रोड पप्पू कुशवाहा कटरा में शीला सिंगार स्टोर फोटो फ्रेमिंग जनरल स्टोर का उद्घाटन दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने किया।
उदघाटन करते हुए थानाध्यक्ष दुर्गावती

Purvanchal News Print

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा

दुर्गावती (कैमूर)स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरैत पथ मार्ग में ग्राम बिछिया के समीप इंटर कॉलेज के ठीक सामने डुमरी रोड पप्पू कुशवाहा कटरा में शीला सिंगार स्टोर फोटो फ्रेमिंग जनरल स्टोर का उद्घाटन दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने किया।

 मिली जानकारी के अनुसार बिहार से सटे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के अखिलेश कुमार ग्राम घरूहिया थाना जमानिया जिला गाजीपुर निवासी के द्वारा बिछिया डुमरी रोड दुर्गावती पप्पू कुशवाहा कटरा में एक सुंदर जनरल स्टोर की दुकान खोला गया है।

जिसका उद्घाटन करने पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार और मौके पर अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के कैमूर जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार एवं जिला महासचिव सरोज कुमार विनोद कुमार पिंटू कुमार श्यामा कांत भंते गीता देवी मंटू कुमार आदि लोग।  

यहां सैकड़ों लोगों के बीच दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार को पत्रकार सुरेश वाडकर ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा कि क्षेत्र के बेरोजगारों को चिन्हित कर रोजगार के बिजनेस लाइन में लगाना बहुत जरूरी है, ताकि हमारे भारत में बेरोजगारी  बढ़ने की रफ्तार कम हो सके।