Hindi Samachar- कैमूर
संत स्वामी सतगुरु निरंजन दास महाराज जी के निर्देश पर अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन बिहार ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 3 जनवरी 2021 को सुबह करीब 9:00 बजे से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सेवा एवं शोध संस्थान दरोगा प्रसाद राय पथ पटना में आयोजित होना है।
दुर्गावती (कैमूर)। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के संस्थापक विश्व गद्दी नशीन संत स्वामी सतगुरु निरंजन दास महाराज जी के निर्देश पर अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन बिहार ने सभी जिला कमेटी के जिला अध्यक्ष, महासचिव एवं सभी कमेटी के पदाधिकारियों से कहा है कि प्रदेश कार्यकारिणी की अति आवश्यक बैठक आगामी 3 जनवरी 2021 दिन रविवार समय सुबह करीब 9:00 बजे से स्थान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सेवा एवं शोध संस्थान दरोगा प्रसाद राय पथ पटना में आयोजित है।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन रविदास प्रदेश तथा मुख्य अतिथि फरेश राम बिहार प्रदेश प्रभारी द्वारा किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन नींबू लाल रविदास बिहार प्रदेश महासचिव करेंगे।
बैठक में महिला संगठन का विस्तार होगा तथा साथ ही बीते 20 अक्टूबर 2019 के बैठक में लिए गए निर्णय का समीक्षा की जाएगी। इस बैठक का मूल उद्देश्य बिहार के सभी जिलों में संगठन को मजबूत करके सम्मेलन करना तथा महिला संगठन छात्र संगठन आरबीएफ फोर्स तैयार करना है।
आगामी 27 फरवरी 2021 को माघी पूर्णिमा प्रकाश उत्सव के शुभ अवसर पर प्रत्येक जिला में संगठन के माध्यम से जयंती सह सम्मेलन करना है। 27 फरवरी 2021 को समस्त जिला से पूरे संगत को जगत गुरु कुल गुरु संत शिरोमणि गुरु रविदास जन्म स्थान सीर गोवर्धनपुर वाराणसी जाना है।
जहां विश्व के संगत आते हैं तथा इस तिथि को प्रकाश पर्व मनाया जाता है। वहां शामिल होना सुनिश्चित किया जाएगा। कृपया इसे उच्च प्राथमिकता देते हुए आप सभी गुरु प्रेमी साथियों से साथ पहुँचे।
....(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)