दुर्गावती: डिलीवरी होने पर महिलाओं से दबाव बना कर लिया जा रहा अवैध पैसा

दुर्गावती: डिलीवरी होने पर महिलाओं से दबाव बना कर लिया जा रहा अवैध पैसा

Hindi Samachar- कैमूर 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची महिलाओं का डिलीवरी होने के बाद अस्पताल में कार्यरत आशा,एएनएम व डॉक्टरों द्वारा प्रसूति महिलाओं व उनके परिजनों से अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है।

वसूली का केंद्र बना सरकारी अस्पताल,
  फोटो-pnp

Purvanchal News Print

दुर्गावती ( कैमूर )। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में दूर दराज से पहुंचे डिलीवरी वाले महिलाओं का डिलीवरी होने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती अस्पताल में कार्यरत आशा और एनम एवं डॉक्टरों के द्वारा डिलीवरी वाली महिलाओं एवं उनके परिजनों के ऊपर दबाव बनाकर अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है।

 मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुरनी निवासी डिलीवरी कराने पहुंची महिला सीमा देवी पति सरोज राम ने बताया कि सही सलामत नॉर्मल ढंग से डिलीवरी होने के बाद अस्पताल में उपस्थित आशा और एनम एवं डॉक्टरों के द्वारा दबाव बनाकर सभी लोग पांच , पांच सौ रुपए की वसूली किया है। 

डिलीवरी कराने वाली महिला ने यह भी बताया कि हम आर्थिक स्थिति से बहुत कमजोर है और गरीबी में किसी तरफ दवा इलाज चल रहा था पैसा नहीं है उसके बावजूद भी दबाव बनाकर पैसा लिया गया है।

 पैसा लेने के बाद ही डिलीवरी वाली महिला जच्चा-बच्चा को वहां से बिना एंबुलेंस के घर जाने के लिए छोड़ा गया है। 

हालांकि यह कोई नई बात नहीं है दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहले से ही बदनाम रहा है। डिलीवरी होने वाली महिलाओं से पैसा लेने की बात तो दूर दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खुलेआम आशा लोग दलाली कर मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचाने का कार्य करती हैं। यही नहीं बल्कि स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की भी मिलीभगत बताई जा रही है।.

.... (रिपोर्ट-संजय मल्होत्र)