Hindi Samachar/kaimur
जनपद कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कूड़ारी में एक युवक ने बकरे का खून अपने ही बिस्तर पर गिरा कर खुद के हत्या की कहानी रच डाली।

पूछताछ करती पुलिस
● शिक्षिका पत्नी के आचरण से तंग आकर पति ने खुद की हत्या किए जाने का बनाया था रूपरेखा

● हत्या की आशंका के बाद जांच में जुटी दुर्गावती पुलिस ने 24 घंटे में कर दिया खुलासा
दुर्गावती (कैमूर)। जनपद कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कूड़ारी में एक युवक ने बकरे का खून अपने ही बिस्तर पर गिरा कर खुद के हत्या की कहानी रच डाली। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
आखिरकार पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर ही दिया।
पूर्व की कहानी यह थी कि दुर्गावती थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप राम पिता शिव मूरत राम बीते बुधवार की रात्रि अपने नवनिर्मित मकान में खाना खाकर सो गया हुआ था और जब सुबह उसकी पत्नी कुमारी प्रतिभा जो ग्राम चिपली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है, वह अपने नवनिर्मित मकान में जब सुबह में गई तो उक्त मकान में काफी ब्लड बिखरा हुआ था और उसका पति उस बिस्तर से गायब रहा।
उक्त दृश्य को देखकर रोने चिल्लाने लगी। रोने चिल्लाने की आवाज को सुनकर स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और ग्रामीणों ने देर न करते हुए इसकी सूचना दुर्गावती थाना को दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों ने गांव के आसपास तालाब एवं कुंआ आदि जगहों पर काफी मशक्कत करके शव की खोजबीन करने लगी।
तब खोजबीन के दौरान गांव के बगल में ही एक बंद फैक्ट्री के चारदीवारी के पास से एक बिसलेरी के बोतल में ब्लड पाया गया, जिसको पुलिस अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी हुई थी।
ऐसी बीच बुधवार की देर शाम ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को यह सूचना दी गई कि उक्त युवक उत्तर प्रदेश के जमानिया स्टेशन के बगल में बरुइन पेट्रोल पंप के पास एक चाय की दुकान पर बैठा है तो पुलिस आनन-फानन में देर न करते हुए उक्त युवक को जमानिया में पहुंचकर सकुशल बरामद कर थाने ले आई।
उसने पूछताछ क्रम में प्रदीप राम ने बताया कि उसकी पत्नी कुमारी प्रतिभा शिक्षिका है जो आए दिन मुझे यानि प्रदीप को गाली गलौज एवं प्रताड़ित करती रहती है, जिससे तंग आकर योजनाबद्ध तरीके से यूपी-बिहार बॉर्डर सीमा के खजुरा बाजार स्थित एक बकरा काटने की दुकान से बकरा का एक बोतल खून खरीद कर लाया और उसमें केमिकल मिला डाला कि यह ब्लड जमने ना पाए और अपने बिस्तर पर गिराते हुए मकान के दरवाजे तक जगह-जगह काफी मात्रा में गिरा दिया।
बुधवार की भोर में ही घर से फरार हो गया और इधर परिजनों में हत्या होने की संदेह हो गया और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। हालांकि जब घर वालो को प्रदीप के जिंदा होने की भनक लगी तो राहत की सांस ली। इस घटनाक्रम में दोषियों के खिलाफ पुलिस कानूनी कारवाई में जुट है।
....... (रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा)