Hindi Samachar-चन्दौली
जनपद में कई जगह पराली जलाने पर किसानों पर लादे गए मुकदमें और उन्हें नोटिस देने की मजदूर किसान मंच,अखिल भारतीय किसान सभा व किसान विकास मंच ने कड़ी निंदा की है।
● 8 दिसम्बर भारत बंद के समर्थन में किसान संगठन सड़क पर उतरेगा
![]() |
विरोध जताते किसान संगठन, फोटो-pnp |
चकिया/चन्दौली। जनपद में कई जगह पराली जलाने पर किसानों पर लादे गए मुकदमें और उन्हें नोटिस देने की मजदूर किसान मंच , अखिल भारतीय किसान सभा व किसान विकास मंच ने कड़ी निंदा की है।
साथ ही आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने किसानों के खिलाफ किसान विरोधी काले कानून बनाकर किसानों के खिलाफ जो जंग छेड़ा गया है, उसके मुखालिफत के लिए 8 दिसम्बर के भारत बंद का समर्थन किया जाता है और समर्थन में जगह जगह किसान संगठन सड़क पर भी उतरेगा।
मजदूर किसान मंच के जिला प्रभारी अजय राय, किसान विकास मंच के संगठन मंत्री राम अवध सिंह और अखिल भारतीय किसान सभा के जिला मंत्री लालचंद यादव ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि सरकार किसानों को बदनाम कर उनका उत्पीड़न करने में लगी है। महज पराली जलाने से ही प्रदूषण नही फैल रहा है।
औद्योगिक ईकाइयों द्वारा भी बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैलाया जा रहा है लेकिन सरकार का साहस नहीं है कि वह उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। किसान तो मजबूरी में पराली जलाता है क्योंकि उसे अगली फसल के लिए खेत को साफ करना पड़ता है।
यदि सरकार खेत की सफाई के लिए किसानों को अनुदान दे तो किसान को पराली जलाने की आवश्यकता ही नहीं रहेगी। मजदूर किसान मंच ने सरकार व प्रशासन से किसानों पर मुकदमें लादने की धमकी देने की कार्यवाही वापस ले क्योंकि किसानों के बीच दहशत व्यापत है और खेत सफाई के लिए किसानों को अनुदान देने की मांग की है।
किसानों के सवाल पर बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के संकट को हल करने की जगह जुंबा खर्च केवल कर रही हैं। आज स्थिति यह हैं कि किसानों के फसलों के खरीद के लिए बना धान क्रय केन्द्र केवल कागजी है किसानों के धान की खरीद नहीं हो पा रहीं हैं। और किसान आढ़तियों व बिचौलियों को बेचने के लिए बाध्य हैं।
किसानों के सवालों से सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों को कोई लेना देना नहीं हैं।वही धान खरीद के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन का सत्यापन लेखपालों के हीला-हवाली के कारण प्रभावित है।
आज वैकल्पिक व्यवस्था करने को लेकर तहसीलदार से मिलकर अखिल भारतीय किसान सभा,मजदूर किसान मंच और किसान विकास मंच के नेताओं ने किसानों के सवालों को उठाया गया क्योंकि धान क्रय करने में लापरवाही हो रही है। इसलिए सरकार को किसानों के इन सवालों पर ध्यान देना चाहिए।
किसान विकास मंच के संगठन मंत्री राम अबध सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के मंत्री लालचंद यादव, मजदूर किसान मंच के प्रभारी अजय राय के अलावा किसान नेता फौजी मेजर चौहान, उपेन्द्र सिंह, अशोक दूबे, दीनबन्धु सिंह आदि शामिल रहे।