दिव्यांग कमेटी के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपे,धरना देंगे दिव्यांग दिवस पर

दिव्यांग कमेटी के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपे,धरना देंगे दिव्यांग दिवस पर

Hindi Samachar-चंदौली

दिव्यांग कमेटी के सदस्यों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। तीन दिसंबर को दिव्यांग दिवस पर विभिन्न मांगों को लेकर शास्त्री जन्मस्थली पर धरने पर बैठेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया

Purvanchal News Print

चन्दौली। दिव्यांग कमेटी के सदस्यों ने बुधवार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । इसमें तीन दिसंबर को दिव्यांग दिवस पर विभिन्न मांगों को लेकर शास्त्री जन्मस्थली पर धरने पर बैठेंगे।

 पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्म स्थली सेवा न्यास के जिला दिव्यांग कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी मुगलसराय से मिलकर देश के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपा। 

जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मस्थली शिक्षा स्थल मुगलसराय में है ।जन्मस्थली की विकास करने जुड़ी मांगों को लेकर कई वर्षों से संघर्ष  किया जा रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने मुगलसराय जंक्शन का नाम शास्त्री जी के नाम पर रखने जन्मस्थली को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने जुड़ी मांगों को लेकर तथा दिल्ली सरकार द्वारा दिव्यांगों को ढाई हजार रुपया पेंशन दी जाती है।

अन्य राज्यों में मात्र ₹500 दिया जाता है। देश के अन्य राज्यों के दिव्यांगों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों पूरे देश में दिव्यांगों को ढाई हजार रुपया पेंशन देने का नियमावली लागू किया जाए तथा लाल बहादुर शास्त्री जी जय जवान जय किसान का नारा लगाकर देश के जवान व देश के किसानों को सम्मान दिलाने का काम किया।आज जवान सीमाओं पर शहीद हो रहे हैं तथा किसान अपनी मांगों को लेकर रोड पर लाठिया खा रहे हैं।

दिव्यांग जिला कमेटी द्वारा दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर  सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक देश के माननीयों से विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेंट्रल कॉलोनी में उपवास धरने पर बैठेंगे तथा देश के माननीय से करेंगे मांग। पत्रक सौंपने वालों में मुख्य रूप से अजय बहादुर सिंह राजू यादव कयामुद्दीन राजकुमार गुप्ता काशी उपाध्याय आदि शामिल रहे।