अज्ञात कारणों से मड़ई में लगी आग से झुलस कर तीनों बच्चों की मौत

अज्ञात कारणों से मड़ई में लगी आग से झुलस कर तीनों बच्चों की मौत

Hindi Samachar / Chandauli

डिग्घी गांव निवासी तीन बच्चों की गाजीपुर में अज्ञात कारणों से मड़ई में लगी आग के कारण झुलस जाने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। 

सांकेतिक फोटो

चन्दौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के डिग्घी गांव निवासी तीन बच्चों की गाजीपुर में अज्ञात कारणों से मड़ई में लगी आग के कारण झुलस जाने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। वहीं बच्चों की मां जिंदगी और मौत से जूझ रही है। जिनका इलाज वाराणसी स्थित बीएचयू में चल रहा है।

क्षेत्र के डिग्घी निवासी बबलू बनवासी अपने तीन बच्चों  वह पत्नी भागीरथी के साथ गाजीपुर स्थित एक भटठे पर ईटा पथाई का कार्य करता था। अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण उस में सो रहे पुत्र चंद्रिका 7 वर्ष, डमरु 5 वर्ष, व पुत्री पूजा 13 वर्ष की मौत हो गई।

वही पत्नी भागीरथी गंभीर रूप से झुलस गई। भागीरथी का इलाज वाराणसी बीएचयू में चल रहा है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों में इस बात की चर्चा होती रही थी। तीन माह पूर्व परिवार के साथ रोजगार के लिए गए बबलू बनवासी का पूरा परिवार मौत के गाल में समा गया।

👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।