Home- Government Job
उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन और सुधार विभाग घुड़सवारी, फायर मैन व जेल बार्डर पदों पर भर्ती के लिए 19 व 20 दिसम्बर को ऑफ लाइन परीक्षा आयोजित करेगा।
लखनऊ। यूपी में कारागार प्रशासन और सुधार विभाग घुड़सवारी, फायर मैन व जेल बार्डर पदों पर भर्ती के लिए 19 व 20 दिसम्बर को परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।
यह परीक्षा दो पालियों में सख्ती के साथ होगी। यह भर्तियां महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए है। इस सीधी भर्ती में ऑफलाइन लिखित परीक्षा से होगी, इसमें निगेटिव मार्किंग भी है।
यूपी के दस जिलों में 335 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी और 2 पालियों में होने वाली यह परीक्षा कड़े पहरे में होगी। परीक्षा के दौरान STF के साथ सभी पुलिस भी तैनात रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक परीक्षा में करीब 6.79 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिसमें लखनऊ में सबसे अधिक 72, आगरा में 30, प्रयागराज में 65, बरेली में 8, गौतमबुद्धनगर में 3, गोरखपुर में 35, गाजियाबाद में 5, कानपुर नगर में 56, मेरठ में 3, वाराणसी में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इन सभी परीक्षा केंद्र के बाहर 112 पीआरवी भी तैनात रहेगी। प्रशासन ने इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली है।