जीशान वसीम को ओवैसी यूथ ब्रिगेड का वाराणसी मंडल अध्यक्ष बनाया गया

जीशान वसीम को ओवैसी यूथ ब्रिगेड का वाराणसी मंडल अध्यक्ष बनाया गया

Hindi Samachar-चन्दौली

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तहादुल मुस्लिमीन को सामाजिक योगदान व संघर्ष को देखते हुए जीशान वसीम को ओवैसी यूथ ब्रिगेड का वाराणसी मंडल अध्यक्ष बनाया गया। 
जीशान वसीम, फोटो- pnp

Breaking News, डीडीयू/चन्दौली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तहादुल मुस्लिमीन को सामाजिक योगदान व संघर्ष को देखते हुए जीशान वसीम को ओवैसी यूथ ब्रिगेड का वाराणसी मंडल अध्यक्ष बनाया गया। 

जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और फूल मालाओं से उनका स्वागत कर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाया गया।वही उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। 

नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष जीशान वसीम ने बताया कि हम पूरी निष्ठा के साथ पार्टी ने जो हमें दायित्व दिया है उसे हर संभव प्रयास कर उसको निभाने की कोशिश करेंगे।

 वहीं उन्होंने बताया कि संपूर्ण जिले में पार्टी की विचारधारा व व्यापक प्रचार एवं प्रसार करेंगे और वाराणसी मंडल के जिले में कर्मठ लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा एवं पार्टी को शक्तिशाली बनाना तथा उनकी नीतियों और सिद्धांतों को जनमानस में फैलाना एकमात्र हमारा मकसद रहेगा।

 उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ताओं को विश्वास में रखते हुए अपने दायित्वों की पूर्ति करेंगे और अपने निष्ठा एवं परिश्रम से सांसद असदउदुद्दीन ओवैसी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के नेतृत्व में प्राप्त उपलब्धियों का प्रचार प्रसार कर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन को शक्ति प्रदान किया जाएगा। 

इस मौके पर अबुल बादशाह, गुड्डू, शौकत खान, डॉक्टर नसीम, सोहराब, डॉक्टर हाजी मस्तान, हाजी शेख इलियास, इकबाल, डॉक्टर अलाउद्दीन कादरी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।