सामाजिक संस्था मदर निर्माण चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, दो सौ ने कराई जांच व ली दवा

सामाजिक संस्था मदर निर्माण चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, दो सौ ने कराई जांच व ली दवा

Purvanchal News Print

जनपद के रेवसा बंजरिया में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 200 गरीब मरीजों का स्त्री एवं प्रसूति रोग शुगर ब्लड मधुमेह आदि का चेकअप हुआ,फिर उन्हें आवश्यकतानुसार दवा भी दिया गया।

स्वास्थ्य शिविर में जांच करते लोग

Hindi Samachar-Chandauli

अलीनगर/चन्दौली। जनपद के रेवसा बंजरिया में सामाजिक संस्था मदर निर्माण चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 200 गरीब मरीजों का स्त्री एवं प्रसूति रोग शुगर ब्लड मधुमेह आदि का चेकअप हुआ , फिर उन्हें आवश्यकतानुसार दवा भी दिया गया।

भाजपा सकलडीहा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राजेश द्विवेदी ने कहा कि सामाजिक संस्था द्वारा यह पुनीत कार्य करने का काम किया गया है ।इससे बहुत से गरीब परिवार लाभान्वित होंगे। 


सकलडीहा सेक्टर नंबर 3 के भाजपा नेता राहुल जायसवाल ने कहा कि गरीब परिवार के मरीज इलाज के अभाव में इधर उधर भटक रहे हैं। जिसके लिए इस तरह का आयोजन करना काबिले तारीफ है।

मदर निर्माण चैरिटेबल ट्रस्ट के चिकित्सक

इस मौके पर संस्था के डॉक्टर केएन पांडे,डॉक्टर एसएन पांडे,डॉक्टर एसी ओझा, डॉक्टर जितेंद्र चौहान, डॉ राजन ,पूनम ,रितेश, डॉक्टर कल्पना,सुरेश गुप्ता, उमेश मिश्रा, जितेंद्र यादव,सुनील चौहान आदि मौजूद रहे।।

👉👼दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।