Hindi Samachar/अपराध
बिहार पुलिस का डर बेअसर दिख रहा है, क्योंकि शराब तस्करों की तस्करी थम नहीं रही है। जबकि पुलिस ने दो दिनों में पांच शराब तस्करों को धर दबोचा।
● दो दिनों में शराब के साथ पांच युवक गिरफ्तार, मोटर साइकिल भी जप्त
Breaking News, दुर्गावती (कैमूर)। बिहार पुलिस का डर बेअसर दिख रहा है, क्योंकि तस्करों की तस्करी थम नहीं रही है। जबकि पुलिस आए दिन शराब तस्करों को पकड़ रही है। पिछले दो दिनों में पांच युवक पकड़े गए हैं।
खबर है कि थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी-बिहार सीमा के नुआंव पथ ककरैतघाट चेक पोस्ट के समीप शराब के साथ दो युवकों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
पकड़े गए दोनों युवक रामगढ़ थाना क्षेत्र के डहरक गांव निवासी अंगद यादव का पुत्र बैजनाथ यादव एवं अलख राज पांडे का पुत्र पिंटू पांडे बताए जा रहा हैं।
गोराईपुर गांव के तीन युवक शराब के साथ धराए
पुलिस ने यूपी-बिहार सीमा सरहद पर ककरैत घाट के सामने एक बाइक से शराब लेकर जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने यूपी-बिहार सीमा सरहद पर ककरैत घाट के सामने एक बाइक से शराब लेकर जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी संजय कुमार, राजकिशोर बिंद,मुन्ना राम तीनों ग्राम गोराई पुर के रहने वाले हैं।
खबरों के मुताबिक पुलिस गश्त कर रही थी तभी उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में आ रहे एक टीवीएस मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को पुलिस द्वारा रोका गया।
जिसके बाद इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास 180 एमएल की 8PM, टेट्रा पैक 2 पीस, ब्लू लाइन 200 एमएलए का एक पीस एवं कैन बियर एक पीस बरामद किया गया है।
पुलिस गाड़ी शराब एवं तीनों आरोपियों को दुर्गावती थाने ले गई, फिर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई।
क्या कहते हैं दुर्गावती थाना अध्यक्ष
संजय कुमार ने बताया गया कि दोनों युवक एक ही मोटरसाइकिल से रात्रि करीब 10 बजे यूपी के जमनिया की ओर से बिहार की तरफ आ रहे थे। जिन्हें रोक कर वाहन जांच किया गया। जांच के क्रम में मोटरसाइकिल चालक के पास से 750ml का ब्लंडर प्राइड अंग्रेजी शराब पाया गया । इसके बाद मोटरसाइकिल सहित दोनों को थाने लाया गया और रविवार को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भभुआ जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा