Purvanchal News Print
चन्दौली में सकलडीहा कोतवाली के ग्राम टेकापुर की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी मीना (काल्पनिक नाम) घर से फरार हो गई, फिर जमानियां रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई। युवती कोतवाली के नई बाजार में अपनी बड़ी बहन के यहां रहती थी।
● ईएमयू ट्रेन पकड़कर फरार, जमानियां रेलवे स्टेशन पर धरायी, जबरन ले गए परिजन गांव
Hindi Samachar-चन्दौली
सकलडीहा (चन्दौली)। जनपद के सकलडीहा कोतवाली के ग्राम टेकापुर की रहने वाली 15 वर्षीया किशोरी मीना (काल्पनिक नाम) घर से फरार हो गई, गुरुवार को वह जमानियां रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई। यह युवती कोतवाली के नई बाजार में अपने बड़ी बहन के यहां रहती थी।
उसे क्षेत्र के एक स्वजातीय युवक से प्रेम हो गया है। पकड़े जाने के बाद किशोरी ने घंटों ड्रामेबाजी किया, जिससे लोगों की काफी भीड़ जुट गई।
बताया जाता है कि युवती जिस युवक से प्रेम करती है उसी से शादी करने पर अड़ी हुई है। यह युवती तीन बजे भोर में घर से निकलकर ईएमयू ट्रेन से जमानियां स्टेशन पहुंची थी।
आज जब युवती के जीजा ने फोन करके अपने ससुर को बताया कि मीना (काल्पनिक नाम) घर से भाग गई है, तब पिता व उसके परिजनों के होश उड़ गए। तब युवती की आनन व फानन में खोजबीन शुरू हो गई।
किशोरी के जमानियां में पकड़ी जाने के बाद अपने प्रेमी से विवाह करने को लेकर जिद करती रही। बताया जाता है कि उसके जीजा व परिजन खोजते हुए जब जमानियां रेलवे पहुंचे तो वह स्टेशन से निकल कर कहीं जा रही थी, तभी वह पकड़ी गई।
पकड़े जाने के बाद वह युवती घर जाने को राजी नहीं हो रही थी, उसे जमानियां के जीआरपी के जवानों ने भी काफी समझाया। बाद में उसे जबरन घर ले जाया गया। उसका जमानियां रेलवे स्टेशन पर घंटों ड्रामा चला, जिससे आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गई।