Purvanchal News Print
बिहार सरकार की तरफ से चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली के तहत स्वछग्रही अभियान हर गांव-गांव चलाया जा रहा है और लोगों को स्वच्छता अभियान के बारे जानकारी दी जा रही है।

अभियान के बाबत बताते हुए, फोटो-PNP

Hindi Samachar- Bihar
दुर्गावती ( कैमूर )। बिहार सरकार की तरफ से चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली के तहत स्वछग्रही अभियान हर गांव गांव चलाया जा रहा है और लोगों को स्वच्छता अभियान के बारे जानकारी दी जा रही है।
ताकि क्षेत्र में कोई भी गांव को संक्रमण से बचाव किया जा सके। जल जीवन हरियाली के तहत अभियान चला रहे स्वछग्रही अनिल कुमार ने बताया कि हम लोग क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में गांव-गांव चलकर ग्रामीणों को जल जीवन हरियाली स्वच्छग्रही के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऊपर से वरीय पदाधिकारियों का दिशा निर्देश मिला है कि एक भी गांव छूटने ना पाए ऊपर से आदेश मिलते ही हम लोग प्रत्येक गांव में जा जा कर ग्रामीणों को एकजुट कर जल जीवन हरियाली के विषय में अवगत कराया जा रहा है।
....(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)